बिल्डिंग ब्रांच में एटीपी के सेक्टर में फेरबदल, आईडी नहीं बनने से पेंडेंसी

निगम ने आईडी बनाने के लिए चंडीगढ़ भेजी है, जो अभी नहीं बनी
निगम की बिल्डिंग ब्रांच में एटीपी और बिल्डिंग इंस्पेटर के सेक्टर में फेरबदल िकया गया है। इसके बाद एटीपी और बीआई की आईडी नहीं बनी है। ऐस में एनओसी और नक्शे पेंडिंग हो गए हैं। परेशान लोग निगम में एनओसी और नक्शे का पता करने आकर लौट रहे हैं। मालूम हो कि आर्केटेक्टचर लोगों के एनओसी, रेजिडेंशियल और कॉर्शियल नक्शे के लिए ई-नक्शा पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई करते हैं। यहां से नक्शे और एनओसी के लिए ऑनलाइन ही बीआई, एटीपी और एमटीपी की रिपोर्ट लगती है। इसके बाद नक्शे और एनओसी जारी होते हैं। हाल ही में बिल्डिंग ब्रांच के 20 सेक्टर के एटीपी और बीआई के सेक्टर को बदल दिया गया है। वहीं निगम ने बीएंडआर के एसडीओ औ जेई को एटीपी और बीआई का चार्ज दिया है, लेकिन एसडीओ काम करने को तैयार नहीं हैं। इस वजह से आईडी बनाने के काम में देरी हो रही है। ऐसे में आईडी नहीं बनाने से ई-नक्शा पोर्टल पर एटीपी और बीआई की रिपोर्ट नहीं लग रही है। वहीं रिपोर्ट नहीं लगाने से नक्शा और एनओसी की पेंडेंसी बनी है। इसका खामियाजा सीधे जनता को भुगतना पड़ रहा है। जॉइंट कमिश्नर सुमनदीप कौर ने कहा कि चंडीगढ़ से एटीपी और बीआई की आईडी बनाने का काम होगा। इस वजह से आईडी बनाने के काम में देरी बनी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *