स्टूडेंट के 40 से कम नंबर आए तो मास्टरसाहब फेल:दिलावर बोले-कई किलोमीटर दूर कर देंगे ट्रांसफर; 50 हजार से ज्यादा शिक्षकों का करेंगे प्रमोशन

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में किसी बच्चे के 80 में से 40 से कम नंबर आए तो बच्चा तो पास हो जाएगा, लेकिन मास्टरसाहब फेल हो जाएंगे। ऐसे शिक्षक का ट्रांसफर उनकी पोस्टिंग के स्थान से कई किलोमीटर दूर कर दिया जाएगा। नागौर के बड़ली में एक स्कूल के क्रमोन्नति कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री ने कहा- बोर्ड परीक्षाओं में 100 अंकों का पेपर होता है। इनमें सत्रांक के 20 प्रतिशत अंक शिक्षकों के हाथ में होते हैं। फिर 80 में से बच्चों को पास होने के लिए 13 अंक ही लाने होते हैं। इससे बच्चा तो पास हो जाएगा, लेकिन उसे शिक्षित नहीं बोल सकते। उसे अच्छा नहीं बोल सकते। लेकिन, सरकार को उसे पास करना पड़ता है। उन्होंने शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा- 80 में से आपको 40 नंबर लाने होंगे। कम लाए तो बच्चा तो पास हो जाएगा, लेकिन मास्टरसाहब फेल हो जाएंगे। ऐसे शिक्षकों का तबादला कर दिया जाएगा। अगर वो नागौर में शिक्षक है, तो बारां लगा देंगे। श्रीगंगानगर में होगा तो बांसवाड़ा भेज देंगे और बांसवाड़ा में होगा तो श्रीगंगानगर ले जाएंगे। शिक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी। हालांकि ऐसी नौबत नहीं आएगी कि हमें ऐसे शिक्षकों पर एक्शन लेना पड़े। खंड वार पेपर बनवाने की व्यवस्था शुरू कर रहे
मदन दिलावर ने कहा- प्रदेश सरकार ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए परीक्षा व्यवस्था में बदलाव के अनेक कदम उठाए हैं। परीक्षा में प्रश्न पत्र खंड वार अलग-अलग बनवाने की व्यवस्था शुरू कर रहे हैं, ताकि पेपर आउट होने की संभावना नहीं रहे। एक साल में 50 हजार से ज्यादा शिक्षकों का प्रमोशन करेंगे
शिक्षा मंत्री ने कहा- सभी प्रकार की डीपीसी के निर्देश दिए गए हैं। पात्रता के अनुसार सभी को पदोन्नति दी जाएगी। 25 हजार शिक्षकों का प्रमोशन कर दिया गया है। इन्हें मिलाकर अगले एक साल में करीब 50 हजार से अधिक शिक्षकों के प्रमोशन करने में सफल होंगे। सभी खाली पदों को भरने के प्रयास किए जा रहे है। ये भी पढ़िए…
शिक्षा मंत्री का नाम सुनकर अधिकारी ने कहा- रॉन्ग नंबर:फिर फोन नहीं उठाया, मदन दिलावर ने स्कूल में गंदगी देख लगाई फटकार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सरकारी स्कूल में गंदगी देख स्टाफ को जमकर फटकार लगाई। जब उन्होंने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) को कॉल लगाने को कहा तो CBEO ने स्कूल स्टाफ से तो बात कर ली, लेकिन जब बताया गया कि शिक्षा मंत्री उनसे बात करना चाहते हैं, ताे रॉन्ग नंबर कहकर फोन काट दिया।(पूरी खबर पढ़िए)

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *