झारखंड में बढ़ते अपराध को लेकर सूबे के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने माना है कि जेल में बंद अपराधी जेल से ही अपना गैंग चला रहे हैं। उन्होंने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विकास तिवारी, अमन श्रीवास्तव और अमन साव, ये तीन अपराधी हैं, जो जेल से अपना गैंग चला रहे हैं। ये वर्चुअल नंबर क्रिएट कर काम करते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने एटीएस एसपी को निर्देश दिया है कि बीएनएस की धारा 111 के तहत काम करें। यह धारा संगठित अपराधियों के खिलाफ पुलिस को काम करने का पावर देती है। झारखंड में हो रहे क्राइम का जेल में बन रहा प्लान उन्होंने कहा कि इस धारा के तहत अमन साव गिरोह के 30 लोगों पर एफआईआर की गई है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी होगी। सभी हो जेल भेजेंगे। उन्होंने इस बात को खुल कर कहा कि झारखंड में जितने क्राइम हो रहे हैं, वो जेल के अंदर से प्लान किए जा रहे हैं। वहीं से कराए भी जा रहे हैं। हम काफी प्रयास कर रहे हैं कि जेल से हो रही इन गतिविधियों को रोकें। जेल से अपराध को अंजाम देने वाले कुछ अपराधियों का जेल ट्रांसफर भी हमने कराया है। हमलोग ओर प्रयास कर रहे हैं। जेल में छापेमारी भी हुई है। रविवार को सिमडेगा जेल में और आज हजारीबाग जेल मे छापेमारी हुई है। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने यह भरोसा भी दिलाया कि जल्द ही ये सारे काम बंद हो जाएंगे। फायरिंग और हत्या मामले का खुलासा जल्द शुक्रवार को रांची में कोयला व्यवसायी पर फायरिंग फिर शनिवार को हजारीबाग में एनटीपीसी के अधिकारी की गोली मार कर हत्या मामले को लेकर कहा कि रांची फायरिंग मामले में सभी अपराधियों की पहचान हो चुकी है। हम जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करेंगे। हजारीबाग की घटना में यह स्पष्ट नहीं है कि एनटीपीसी डीजीएम की हत्या क्यों की गई। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। जल्द ही हम अपराधियों को गिरफ्तार करेंगे।
————————————-
इस खबर को पढ़ें…
झारखंड में NTPC के DGM की हत्या:घर से ऑफिस के लिए निकले थे, ओवरटेक कर मारी गोली, नालंदा के रहने वाले थे NTPC कोल परियोजना के केरेडारी में डिस्पैच डिपार्टमेंट के DGM पद पर कार्यरत कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह वे अपने घर हजारीबाग से ऑफिस के लिए थे। गाड़ी जैसे ही हजारीबाग के फतहा चौक के पास पहुंची बाइक सवार अपराधियों ने गाड़ी ओवरटेक कर उन्हें गोली मार दी। उन्हें 2 गोलियां लगी थीं। आनन-फानन में उन्हें पास के ही आरोग्यम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक कुमार गौरव बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले थे। वे ऑफिस की स्कॉर्पियो में सवार थे। गाड़ी में उनके अलावा 2 और लोग बैठे थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…