गढ़वा में पटाखा दुकान में लगी भीषण आग:जलने से दो बच्चे सहित पांच की दर्दनाक मौत, कई के घायल होने की सूचना

झारखंड के गढ़वा जिला के रंका थाना स्थित गोदरमाना बाजार में सोमवार को पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई। इस आगजनी में दो बच्चे सहित पांच लोगों की झुलस कर मौत हो गई। अब तक की जानकारी के अनुसार, इस आगजनी में दुकान मालिक कुश कुमार सहित नमन केसरी, अजीत केसरी व अन्य के जलने की सूचना है। छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज स्थित अस्पताल में कराया भर्ती वहीं, पटाखा दुकान में आग लगने के बाद कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में ले जाया गया है। घटना की जानकारी के बाद रंका पुलिस मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। चारों तरफ बम-पटाखा फटने की आवाज गूंजने लगी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पटाखा दुकान में आग लगे ही अफरातफरी का माहौल बन गया। आसपास के सभी लोग जान बचाकर भागने लगे। चारों तरफ बम-पटाखा फटने की आवाज गूंजने लगी। देखते ही देखते आग इतनी भयावह हो गई कि दुकान के पास खड़ी एक बाइक भी उसकी चपेट में आ गई। शुरुआत में स्थानीय लोगों ने खुद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। मुख्यमंत्री ने किया दुख व्यक्त
इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे के बाद अपने x हेंडल पर लिखा- गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है। मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *