बठिंडा में रोड के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला। राहगीरों ने शव को देखते ही इसकी सूचना हारा मुख्यालय को दी। सूचना मिलने पर लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के संदीप सिंह गिल मौके पर पहुंचे। माल गोदाम रोड स्थित नगर निगम रैन बसेरे के सामने शव रखा था। टीम ने देखा कि सड़क पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सहारा टीम ने तुरंत शव को चादर से ढंका और थाना कोतवाली पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी गई है। शव के पास से कोई पहचान पत्र या अन्य सामान नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके। पुलिस की कार्रवाई के बाद सहारा टीम ने शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। थाना कोतवाली प्रभारी के अनुसार, मृतक की पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक मोर्चरी में रखा जाएगा। इस दौरान यदि कोई पहचान नहीं होती है, तो उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।