9 महीने से फरार हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार:मुंगेली के मसना गांव से गिरफ्तार, जुर्म कबूला; वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद

मुंगेली जिले के थाना लोरमी पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में 9 महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कमल कश्यप को मसना गांव के आस-पास से पकड़ा गया। मामला पिछले साल का है, जब चंद्रकांत कश्यप ने लोकनाथ कश्यप और कमल कश्यप के खिलाफ थाना लोरमी में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने धारा 294, 506, 323, 307 और 34 के तहत मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान लोकनाथ कश्यप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। लेकिन मुख्य आरोपी कमल कश्यप घटना के बाद से फरार था। मसना गांव में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने मसना गांव में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में कमल कश्यप ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है। आरोपी को को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत छाबड़ा, एसडीओपी माधुरी धिरही के मार्गदर्शन में थाना लोरमी की पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *