लुधियाना| श्री दुर्गा माता मंदिर जगरांव पुल में श्री दुर्गा माता मंदिर ट्रस्ट की ओर से साप्ताहिक मां की चौकी का आयोजन किया गया। जानवी मित्तल राय, राहुल राय, मीरा मित्तल राय, पिंकी मित्तल द्वारा ज्योति प्रज्वलन की रस्म अदा की गई। जिसमें मां का गुणगान संजीव अरोड़ा एंड पार्टी द्वारा किया गया। मैनू अपना दीवाना बना दें तेरा केड़ा मुल लगदा, मैया जग दाता दी, कह के जय माता दी, तुरिया जावीं देखी पैंडै तो ना घबरावीं। पहला दिल अपना साफ बनाले, फिर मैया नू अरज सूना लै आदि भजनों का गायन कर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। राहुल राय ने बताया कि मां के भव्य दर्शन करने व अखंड ज्वाला ज्योति में घी डालने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस दौरान पंडित हरि मोहन, वरिंदर मित्तल, अश्वनी जैन, संदीप गुप्ता, रश्मी आदि मौजूद रहे।