महासमुंद | सिटी कोतवाली अंतर्गत शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट के आरोप में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गई है। वार्ड 22 सुभाष नगर महासमुंद निवासी अस्लम खान ने पुलिस को बताया कि वह कांग्रेस चौंक में बिरयानी दुकान चलाता है। 17 दिसम्बर को वह अपने दुकान का सामान लेने ग्राम खैरा महासमुंद की ओर गया था। देशी शराब दुकान के पास शाम करीब 6:30 बजे स्वीपर पारा महासमुंद का रहने वाला मुरली अस्लम के पास आया जो शराब के नशे में था और अस्लम से 100 रुपये मांगा, अस्लम ने पैसा नहीं दिया तो अस्लम को अश्लील गाली गलौज करते हुये मारपीट किया व जान से मारने की धमकी भी दी, मारपीट करने से उसके सिर में चोंट लगी है।