भास्कर न्यूज | लुधियाना शिवाजीनगर नाला कवर करने का प्रोजेक्ट बेहद धीमी गति से चल रहा है, जिससे बरसात से पहले इसके पूरा होने की उम्मीद धूमिल होती जा रही है। इस देरी को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। कांग्रेस और भाजपा नेता एक-दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। इसके तहत कुम्हार पुली से श्मशानघाट तक 0.75 किमी. नाला कवर किया जाना है। फरवरी में इसका काम शुरू किया गया था। इस प्रोजेक्ट में नाला को कवर किया जाना है, जिसके चलते नाले के किनारे आरसीसी का काम किया जाना था। काम शुरू कर नाले के किनारे मिट्टी डाली गई थी और जेसीबी को मौके पर लगाया गया था। जुलाई में यह काम पूरा होना है, लेकिन काम की गति बेहद ही धीमी है। विगत दिनों गऊशाला के समीप निर्माण कार्य के कारण बुड्डा नाले का पानी रोक दिया गया था, जिसके चलते पानी बैक मार गया था। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि मौके पर मशीनें खड़ी हैं, लेकिन काम अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो रहा है। आरोप है कि निगम के उच्च अधिकारी तक मौका मुआयना करने नहीं आ रहे हैं, जिस कारण यह स्थिति बनी है। करीब 20 हजार की आबादी इस अधूरे प्रोजेक्ट के कारण नाले की बदबू और गंदगी से जूझ रही है। ^मेरे वार्ड में रोड है जबकि कांग्रेस पार्षद के क्षेत्र में नाला है। यह कलेक्टिव रिस्पांसबिलिटी है। मैंने एक्सईन व एससी के समक्ष यह मुद्दा उठाया है। जल्द ही कमिश्नर से इस मामले में मिलेंगे ताकि बरसात से पहले यह काम पूरा हो सके। इंदर अग्रवाल , पूर्व पार्षद ^9 करोड़ से यह काम होना है, लेकिन मौके पर कुछ काम नहीं हो रहा है। बदबू से लोग परेशान हैं। बरसात से पहले काम पूरा होना था, लेकिन हालात लग रहे हैं कि यह काम देरी से ही पूरा होगा। मांगा शर्मा , कांग्रेस नेता