भास्कर न्यूज |बगोदर अतिक्रमण हटाने में प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगा है। इसके खिलाफ बगोदर बचाओ संघर्ष समिति और बहुजन क्रांति मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में अनिश्चितकालीन धरना जारी है। धरना एक मार्च से शुरू हुआ है। बगोदर बस पड़ाव स्थित महेंद्र सिंह गोलंबर में संघर्ष समिति के सदस्य और दुकानदार कुंजलाल साव सोमवार को भी धरने पर बैठे रहे। धरने के जरिए मांग की जा रही है कि बस पड़ाव, सरिया रोड, पुराने जीटी रोड पर मंझिलाडीह से बगोदरडीह तक दोनों ओर अतिक्रमण मुक्त किया जाए। फिलहाल प्रशासन ने पुरानी जीटी रोड पर सिर्फ उत्तर दिशा से अतिक्रमण हटाया है। संघर्ष समिति और बहुजन क्रांति मोर्चा के नेताओं ने आरोप लगाया कि बगोदर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। 25 और 27 फरवरी को प्रशासन ने बुलडोजर चलाया, लेकिन यह सिर्फ बजरंगबली मंदिर से थाना गेट तक पुराने जीटी रोड के उत्तर दिशा में चला। जबकि, दक्षिण दिशा में स्थित पुराने जीटी रोड, सरिया रोड और बगोदर बस पड़ाव अब भी अतिक्रमण की चपेट में हैं। धरना मामले में प्रशासन की ओर से कोई संज्ञान नहीं लेने पर संघर्ष समिति के मुमताज अंसारी, विश्वनाथ साव समेत अन्य नेता सोमवार को सीओ से मिले। उन्होंने सीओ से पूछा कि शेष अतिक्रमण पर बुलडोजर कब चलेगा। इस पर सीओ ने कहा िक इस संबंध में एसडीएम सरिया से बात करें। झारखंड विधानसभा में विधायक नागेंद्र महतो ने भी अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का मुद्दा उठाया है।