आखिरी समय में वरिष्ठता सूची देने से पीयूष दीक्षित बाहर यूपीएससी सलेक्शन कमेटी ने बुधवार को 8 आरपीएस के आईपीएस बनने पर मुहर लगा दी। अगले सप्ताह तक गृह मंत्रालय से नोटिफिकेशन भी आ जाएगा। इससे प्रदेश में 203 आईपीएस हो जाएंगे। इससे पूर्व सलेक्शन कमेटी की मीटिंग हुई। इसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सीएस सुधांश पंत, गृह विभाग के एसीएस आनंद कुमार, डीजीपी यूआर साहू शामिल हुए। मालूम हो कि 2023 की रिक्तियों के विरुद्ध स्टेट पुलिस सेवा से प्रमोशन के आठ रिक्त पदों के लिए 24 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भेजे गए थे। इनमें से आरपीएस सेवा वर्ष 1997 बैच के अफसर केवल राम, लोकेश सोनवाल व गोवर्धन लाल सौंकरिया, 1998 बैच के अफसर रतन सिंह, महावीर सिंह राणावत, प्यारेलाल शिवराण, सतवीर सिंह व सतनाम सिंह के नाम पर मुहर लग गई है। सोनवाल को प्रमोशन, पीयूष बाहर क्यों: लोकेश सोनवाल ने कोर्ट से रिश्वत प्रकरण में राहत के बाद वरिष्ठता सूची में उनका नाम शामिल करने की मांग की थी। इसके बाद गत दिनों संशोधित सूची यूपीएससी को भेजी गई। सोनवाल वरिष्ठता में दूसरे नंबर पर आ गए और पहले की सूची में आठवें नंबर पर शामिल पीयूष दीक्षित नई सूची में नौंवे नंबर पर आ गए। चूंकि 8 ही पद थे तो दीक्षित बाहर हो गए।