रायपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है। ये घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, टीला निवासी शिव कुमार निषाद और तेजराम चक्रधारी ट्रैक्टर में गिट्टी लोड कर गनौद गांव खाली करने गए थे। वहां से गिट्टी खाली कर वापस टीला आ रहे थे। ट्रैक्टर तेजराम चक्रधारी चला रहा था। ये ग्राम भुरका के पास पहुंचे थे कि तेजराम चक्रधारी ट्रेक्टर को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए गाड़ी को रोड के नीचे उतार दिया। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी चपेट में शिव कुमार निषाद आ गया। घटना के बाद चालक तेज कुमार फरार हो गया। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं गंभीर रूप से घायल शिव कुमार को इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। वहीं आरोपी चालक तेजराम चक्रधारी के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।