अमृतसर में दो बच्चों की मां की मौत:14 दिन पहले खाया जहर, मां बोली- 4 पहले हुई थी शादी, ससुराल वाले करते थे परेशान

अमृतसर के वेरका इलाके में 28 वर्षीय महिला ने जहर खा लिया। 14 दिन तक अस्पताल में चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान नीलम कुमारी के रूप में हुई है। वह गांव मूधल, वेरका की रहने वाली थी। उसके एक और तीन साल के दो बच्चे हैं। नीलम की मां नरिंदर कौर ने बताया कि उनकी बेटी की शादी चार साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही छोटी-छोटी बातों पर घर में कलह होती थी। नरिंदर कौर के मुताबिक, नीलम का पति मनजिंदर सिंह अपनी मां और बहन की बातों में आकर पत्नी से झगड़ा करता था। हाल ही में मनजिंदर ने नीलम पर आरोप लगाया कि उसने अपनी सास के शरीर पर नील डाले हैं। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। इससे परेशान होकर नीलम ने जहर खा लिया। पुलिस ने बताया कि महिला को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *