लुधियाना जिला पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल के अनुसार थाना सदर की पुलिस ने गिल रोड के अमनदीप सिंह उर्फ अमन को पकड़ा। उसके पास से 291 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। अमन से एक लाख से अधिक की ड्रग मनी, कंप्यूटर कांटा, चोरी की मारुति कार मिली। इसके अलावा एक पिस्टल, 32 बोर के कारतूस और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। कोर्ट में पेश कर भेजा जेल थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने तरुण कुमार उर्फ तन्नू को नशीली गोलियों के साथ पकड़ा। डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने मोहम्मद वसीम कुंदनपुरी और नीरज पाल उर्फ गोसमी को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की बाइक और 21 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से विभिन्न थानों में चोरी और तस्करी के मामले दर्ज हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।