फाजिल्का जिले रेलवे स्टेशन पर कमिश्नर रेलवे सेफ्टी दिनेश चंद देसवाल ने रेलवे सुरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे सेफ्टी मानकों की जांच की। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) संजय साहू भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने रेलवे सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और रेलवे प्रशासन से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। फाजिल्का-अबोहर सेक्शन को 24 घंटे खोलने की मांग नॉर्दर्न रेलवे पैसेंजर समिति के जोनल प्रधान और जोनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य विनोद भावनिया की अगुआई में रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों ने कमिश्नर रेलवे सेफ्टी दिनेश चंद देशवाल और डीआरएम संजय साहू से मुलाकात की और रेलवे सुविधाओं में सुधार को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में प्रमुख रूप से फाजिल्का-फिरोजपुर और फाजिल्का-अबोहर सेक्शन को 24 घंटे खोलने की मांग की गई। हरिद्वार के लिए नई ट्रेन शुरू करने की अपील यात्रियों की सुविधा के लिए फाजिल्का में वाशिंग लाइन बनाने, प्लेटफार्म नंबर 2 को बड़ा करने और डीएमयू ट्रेनों को अबोहर तक बढ़ाने की मांग की गई। इसके अलावा फिरोजपुर से मोहाली (गाड़ी संख्या 14639 व 14640) को फाजिल्का तक बढ़ाने की मांग की गई, फाजिल्का से हरिद्वार के लिए नई ट्रेन शुरू करने की अपील की गई। गाड़ी संख्या 19225 व 19226 को फिरोजपुर से फाजिल्का, अबोहर और श्रीगंगानगर के रास्ते चलाने की सिफारिश की गई। पंजाब मेल को श्रीगंगानगर तक बढ़ाने की मांग गाड़ी संख्या 14701 व 14702 (मुंबई बांद्रा एक्सप्रेस मेल) को श्रीगंगानगर में 19 घंटे खड़े रहने के बजाय अबोहर, फाजिल्का होते हुए फिरोजपुर तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया। गाड़ी संख्या 12137 व 12138 (पंजाब मेल) को फिरोजपुर के बजाय फाजिल्का, अबोहर होते हुए श्रीगंगानगर तक बढ़ाने की मांग की गई। नई रेल लाइन का कार्य अब तक अधूरा पड़ा वर्ष 2013 में स्वीकृत फिरोजपुर-पट्टी नई रेल लाइन का कार्य अब तक अधूरा पड़ा है। मांग पत्र में रेलवे प्रशासन से इसे जल्द पूरा करने की अपील की गई। जिससे अमृतसर की यात्रा 100 किलोमीटर तक कम हो सके और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर विचार किया जाएगा और यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।