एमके पोंडा कॉलेज में साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस कार्यक्रम:साइबर हमलों से बचने के लिए पासवर्ड सुरक्षा और मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें

एमके पोंडा कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट में एसबीआई के सहयोग से साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट निशांत ठाकुर ने बताया कि साइबर हमलों से बचाव के लिए पासवर्ड सुरक्षा और मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग प्रभावी तरीका है। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल को सुरक्षित रखने के लिए इन सुरक्षा उपायों को अपनाएं। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कल्पना टेवरे ने मुख्य अतिथि शशि शंकर, निशांत ठाकुर का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो. चेतना राय ने स्वागत भाषण में बताया कि निशांत ठाकुर MKPC alumini है।वे कॉलेज की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं, जो बिजनेस करने पर जोर देती है। कार्यक्रम की शुरुआत में निशांत ठाकुर ने बताया किस तरह से साइबर क्राइम बढ़ रहा है और साइबर सिक्योरिटी से जुड़े तीन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। साइबर अपराधियों द्वारा डेटा चोरी और धोखाधड़ी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अतः डेटा की गोपनीयता और सुरक्षा बनाए रखना आवश्यक है। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई और उन्हें डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के महत्वपूर्ण उपायों से परिचित कराया। इस कार्यक्रम में यूजी डीन डॉ. खुशबू छाबरा और एकेडमिक कॉर्डिनेटर प्रो. राहुल सिंह परिहार भी उपस्थिति रहे। अंत में प्रो. चेतना राय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *