टांडा उड़मुड़ | गांव मुनक खुर्द में स्थित कलोटी जठेरों का वार्षिक जोड़ मेला 28 मार्च को होगा। आयोजक सेवादार शिवचरण सिंह, कुलदीप सिंह और शिव करण कुमार ने बताया कि बाबा भीलो जी के स्थान पर 26 मार्च से श्री सुखमनी साहिब के पाठ शुरू होंगे। यह पाठ 28 मार्च तक लगातार जारी रहेगा। 28 मार्च को सुबह 10 बजे पाठ की श्रृंखला के भोग डाले जाएंगे। इसके बाद धार्मिक दीवान सजेगा। इस मौके पर चाय, पकौड़े और लंगर परोसा जाएगा।