निवाड़ी में स्थित पोला फैक्ट्री में बुधवार सुबह आग लग गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। निवाड़ी की फायर ब्रिगेड के खराब होने से झांसी, पृथ्वीपुर और ओरछा से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। सुबह करीब 6 बजे पोला फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि फैक्ट्री में रखा सामान खाक हो गया। फैक्ट्री मालिक रमाकांत गुप्ता ने बताया कि आग के कारण करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।मौके पर प्रशासन ने फायर ब्रिगेड को बुलाया, लेकिन निवाड़ी की फायर ब्रिगेड खराब होने के कारण समय पर नहीं पहुंच पाई। इस कारण झांसी, पृथ्वीपुर और ओरछा से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि निवाड़ी की फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती, तो नुकसान को कम किया जा सकता था। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।