बैतूल में पिछले महीने एक पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश को उसके परिजनों ने आत्महत्या मानने से इंकार करते हुए हत्या का शक जताया है। घटना बीजादही थाना इलाके की है। परिजनों ने एसपी से मिलकर इस मामले में जांच करने और हत्या का मामला पंजीबद्ध करने की मांग की है। उन्होंने आज बुधवार एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। पिछले 20 नवंबर को बीजादही थाना इलाके के डोल जाम में युवक श्रीपाल धुर्वे की लाश बकरी चराने वाले बच्चों ने देखी थी। उन्होंने घर आकर बताया की मृतक श्रीपाल खेत में महुक के पेड़ पर लटका हुआ है। पुलिस ने उसका पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था। इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की का रही है। परिजनों ने हत्या का शक जताया
परिजनों को शक है कि उसकी हत्या कर शव पेड़ से लटकाया गया था। परिजनों ने एसपी को बताया कि मृतक युवक गांव के ही नितिश के साथ एक दिन पहले डोलजाम गया था। नितिश ने उन्हें बताया कि मृतक को एक महिला ने फोन कर बुलाया था। मृतक ने उसे कहा था कि वह एक घंटे बाद उसके बताए स्थान पर आ जाना। जब वह घंटे बाद वहां पहुंचा तो मृतक वहां नहीं मिला। लेकिन तभी लगभग 10-15 लोगों ने उसे घेर लिया । वे मृतक को ढूंढकर लाने का कह रहे थे। उसके बाद उन्होंने युवक नीतीश की बाइक छुड़ा ली और उसे कहा कि वह 10 हजार रुपए लेकर आए तब उसकी बाइक वापस दी जाएगी। इसीलिए परिजनों को शक है कि श्रीपाल की उन्हीं लोगों ने हत्या कर शव पेड़ पर लटकाकर उसे आत्महत्या की शकल दे दी थी। पुलिस बोली सुसाइड का ही मामला इस मामले में थाना प्रभारी रवि शाक्य ने बताया कि मृतक घटना से एक दिन पहले किसी महिला से मिलने गया था। जांच में सामने आया है कि उस दिन के बाद वह अपनी बहन के घर रुका था। दूसरे दिन उसकी लाश उसी के खेत में पेड़ से लटकी पाई गई थी। पीएम रिपोर्ट में भी मामला सुसाइड का निकला है।