भास्कर न्यूज | अमृतसर लंबे समय से मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे बेरोजगार शारीरिक शिक्षा शिक्षकों ने वीरवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नाम जिला प्रशासन को मांग पत्र सौंपा। शिक्षकों ने जल्द उनकी मांगों पर विचार करने की अपील की। चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो पंजाबभर में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। बीते दिनों शिक्षकों ने अमृतसर हाल गेट के बाहर प्रदर्शन किया था। इसके बाद अधिकारियों ने डीसी अमृतसर से बैठक कराने का भरोसा दिया था। 20 मार्च हुई बैठक में शिक्षकों की मुख्य मांगों को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री तक पहुंचाने की बात कही गई। बेरोजगार शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की मांग है कि 2000 पीटीआई पदों में बीपीएड और बीपीई कोर्स किए हुए शिक्षकों को भी शामिल किया जाए। ये पद 2023 में निकाले गए थे, जिनमें उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवारों को भी मौका दिया गया था। यूनियन नेताओं ने बताया कि रविवार को राज्यसभा सदस्य संत बाबा बलबीर सिंह सींचेवाल से भी मुलाकात करेंगे। उम्मीद जताई कि वे उनकी मांगों को प्रमुखता से उठाएंगे और समाधान करवाएंगे। इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष सौरव राय, शिल्पा, संदीप सिंह, रजनीश कौर, नितिन महेश्वरी समेत कई नेता मौजूद रहे।