अमृतसर | थाना छेहर्टा की पुलिस ने किराए की दुकान का बिजली का बिल भरने के बारे कहने पर दुकान मालिक के पेट पर चाकू से हमला करने वाले किराएदार पर पर्चा दर्ज किया है। आरोपी की पहचान संतोष कुमार निवासी राज एवेन्यू गांव काले के रूप में हुई है। आरोपी अभी फरार चल रहा है। पुलिस को दी शिकायत में जख्मी दुकान मालिक चरणजीत सिंह निवासी विकास नगर ने बताया कि वह ट्रवैल टूर का काम करता है। आरोपी संतोष ने उसकी दुकान किराए पर ली थी, जिसने दुकान को छोड़ दिया, लेकिन उसने दुकान के बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था। उसने 17 मार्च सुबह 10.34 बजे संतोष से बिजली बिल भरने को कहा तो उसने चाकू से उस पर हमला कर दिया। एक वार उसके पेट में किया और भाग गया। अभी वह अस्पताल में दाखिल है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपी किराएदार को जल्द गिरफ्तार कर लिया लाएगा और बनती कार्रवाई की जाएगी।