जांजगीर | रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने व गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी देने व मारपीट करने वाले आरोपी को चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार कर िलया है। आरोपी प्रेम कुमार यादव पिता परमानंद यादव वार्ड नं. 17 फंदाहीपारा कोसमंदा थाना चांपा निवासी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार बाधिनपुर थाना पारो मुजफ्फरपुर बिहार निवासी मनोज भगत कोसमंदा रेलवे फाटक पास कैंप से 20 मार्च की सुबह 10 बजे अपने दोस्त निखिल के साथ अपने निवास कोसमंदा बस्ती तरफ जा रहे थे कि करीबन 10.20 बजे कोसमंदा रेलवे फाटक के आगे आरोपी प्रेम यादव ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पांच सौ रुपए मांगे। पैसे नहीं देने पर उसने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि पीड़ित के साथ मारपीट भी की गई थी।