भास्कर न्यूज| पंतोरा चौकी से लगभग आधे किलोमीटर दूर स्थित दुकान में चोरों ने फिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने गैस सिलेंडर, तवा, राजश्री पैकेट, महंगे सिगरेट और गल्ले में रखे नकद पैसे चोरी कर लिए। गल्ले को दुकान के बाहर फेंक दिया था। इस चोरी की वारदात से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। पंतोरा चौकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दुकान संचालक योगेश देवांगन ने बताया कि बुधवार को रंग पंचमी और धूल पंचमी के बाद वह लट्ठमार होली में शामिल हुए थे और रात में थकावट के कारण घर में सो गए, लेकिन दुकान पर नहीं सोए। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने यह भी कहा कि चोरों को उनके सोने के नहीं जाने की जानकारी थी, क्योंकि वह हर दिन रात को अपनी दुकान पर सोते थे। लगभग 10-15 दिन पहले चोरों ने उनके दुकान के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की थी। इससे पहले पंतोरा क्षेत्र में चोरों ने कई दुकानों को टारगेट बनाया है। दो महीने पहले नकाबपोश चोरों ने खिसोरा सहित पंतोरा के चार दुकानों में घुसने की कोशिश की थी, जिसमें एक दुकान में वे सफल भी हुए थे। बीते 10-15 दिनों में चोरों ने कई दुकानों के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की थी।