भास्कर न्यूज | कवर्धा राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर के विकास के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने मंदिर में शेड निर्माण, रखरखाव, विशेष मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, लैंडस्केपिंग और श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधा के विस्तार की जरूरत बताई। मंत्री ने जल्द स्वीकृति देने का आश्वासन दिया। सांसद पांडेय ने मंत्री को भोरमदेव मंदिर दर्शन के लिए भी आमंत्रित किया। मंत्री ने निमंत्रण स्वीकार कर जल्द आने की इच्छा जताई। इससे पहले भी सांसद पांडेय भोरमदेव को प्रसाद योजना में शामिल करने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री को पत्र सौंपा था और लोकसभा में भी मुद्दा उठाया था।