सड़क चौड़ीकरण में देरी, कलेक्टर हुए नाराज

भास्कर न्यूज | कवर्धा 11 करोड़ रुपए की लागत से बन रही ठाकुर देव चौक से हाईटेक बस स्टैंड तक की सड़क चौड़ीकरण परियोजना का निरीक्षण कलेक्टर गोपाल वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी ने किया। नगर पालिका द्वारा नई सरकार के तहत समृद्ध कवर्धा-सुव्यवस्थित कवर्धा मॉडल पर शहर का विकास किया जा रहा है। कलेक्टर ने बिजली पोल शिफ्टिंग को प्राथमिकता देने, निर्माण कार्यों में कुशल श्रमिकों की संख्या बढ़ाने और सभी परियोजनाओं को तय समय में पूरा करने कहा। निर्माण कार्य में देरी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदार को गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां कोई बाधा नहीं है, वहां तेजी से काम हो। जहां दिक्कतें आ रही हैं, वहां एसडीएम, तहसीलदार और अन्य अधिकारी मिलकर समाधान निकालें। निरीक्षण के दौरान पार्षद सुनील साहू, दीपक सिन्हा, एसडीएम आकांक्षा नायक, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता रंजीत घाटगे, विद्युत विभाग के अधिकारी, तहसीलदार और नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे। निर्माण बिना रुके जारी रहना चाहिए: कलेक्टर ने कहा कि निर्माण बिना रुके जारी रहना चाहिए। सभी कार्य शीघ्रता और गुणवत्ता के साथ पूरे हों ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। पहले से तैयार स्थलों से निर्माण सामग्री तुरंत हटाने के निर्देश दिए ताकि यातायात बाधित न हो। कवर्धा का सुव्यवस्थित विकास होगा: अध्यक्ष नपा अध्यक्ष ने बताया कि जिला मुख्यालय, समृद्ध कवर्धा – सुव्यवस्थित कवर्धा, मॉडल के तहत विकसित हो रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से नगर को सुव्यवस्थित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू की गई हैं। ठाकुर देव चौक से हाईटेक बस स्टैंड तक की चौड़ी और पक्की सड़क इस योजना का अहम हिस्सा है। इससे आवागमन सुगम होगा और यातायात दबाव कम होगा। इस मार्ग के उन्नयन से ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी और हाईटेक बस स्टैंड की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *