भास्कर न्यूज | बलांगीर बलांगीर के तेरापंथ भवन में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर निहारिका सिंघी के मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान निहारिका सिंघी ने अभिभावकों को उद्देश्य के साथ पालन पोषण पीढ़ीगत अंतराल को कम करना विषय पर मोटिवेट किया। इस अवसर पर निहारिका की मां कवयित्री पुष्पा सिंघी भी उपस्थित थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि बदलते जमाने के साथ स्वयं में बदलाव लाना आवश्यक है। बच्चों के पालन पोषण में भी यह युक्ति जरूरी है। हम बच्चों में शासन की भावना से अनुशासन नहीं ला सकते। बल्कि उनकी भावनाओं की कद्र करनी चाहिए। आचार्य महा श्रवण की विदुषी शिष्या समणी डॉ. ज्योति प्रज्ञा व डॉ. मानस प्रज्ञा जी के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जैन श्वेतांबर सभा के ओडिशा प्रांतीय अध्यक्ष ई.मनोज जैन के प्रत्यक्ष तत्वावधान व बलांगीर शाखा अध्यक्ष ध्रुव कुमार जैन के निर्देशन में कार्यक्रम की शुरुआत में समणी ज्योति प्रज्ञा जी ने प्रारंभिक वक्तव्य ओंकार मंत्रोच्चार किया। दो नन्ही बच्चियों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्वेता जैन ने सुंदर ढंग से किया। इस मौके पर जैन श्वेतांबर सभा के प्रांतीय अध्यक्ष मनोज जैन, शाखा अध्यक्ष ध्रुव कुमार जैन, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने पुष्पा व निहारिका का शॉल से सम्मान किया गया।