सारंगढ़-बिलाईगढ़| नगर पंचायत पवनी में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की पहली बैठक आयोजित हुई। इसमें नगर की प्रमुख समस्याओं और विकास कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में अवैध शराब बिक्री, जुआ, सट्टा और नशीली दवाइयों का मुद्दा उठाया गया। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर इन अवैध गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत नगर में संलिप्त व्यक्तियों को बुलाकर समझाइश दी गई। गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने की बात कही गई। मुख्य नगर पंचायत अधिकारी मजीद खान की उपस्थिति में नगर पंचायत भवन, गार्डन, मिनी बस स्टैंड और कांप्लेक्स सहित अन्य विकास कार्यों पर चर्चा हुई। लेखाकार मणिशंकर साहू ने विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 10 करोड़ 8 लाख रुपए के अनुमानित बजट की जानकारी दी, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने नगर के चहुंमुखी विकास के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। बैठक में उप अभियंता विजेंद्र गुप्ता, लेखाकार मणिशंकर साहू सहित अन्य नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे।