भास्कर न्यूज | कवर्धा ग्राम पंचायत मुड़वाही में हेलो नाला पर चेक डेम बनाया गया। इस निर्माण में स्थानीय मजदूरों से काम लिया गया। काम पूरा हुए एक साल हो गया, लेकिन मजदूरी अब तक नहीं मिली। मजदूरों ने जिला पंचायत सीईओ को आवेदन देकर भुगतान की मांग की। आवेदन देने वालों में कुंवरिया बाई, तिजिया बाई, महरू सिंह धुर्वे, जानकी बाई, सुकरतीन बाई, तिहारो बाई, रजनी बाई, बैशाखू, शंभू, समारिन बाई, बिसरू समेत 15 से ज्यादा मजदूर शामिल हैं। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत चेक डेम के लिए 12.28 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। जून 2023 में काम शुरू हुआ, जो जून 2024 में पूरा हुआ। मजदूरों को 193 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान होना था। कुल 1.91 लाख रुपए मजदूरी दी जानी थी जो नहीं मिली है।