लुधियाना में काम से लौट रहे ड्राइवर से लूट:बाइक सवार 3 बदमाशों ने घर कर पीटा,तलवार से काटी कलाई की हड्डी

पंजाब के लुधियाना में लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। बीती रात करीब साढ़े 10 बजे गिल रोड पर काम से घर वापिस लौट रहे एक ड्राइवर को बाइक सवार तीन लुटेरों ने घेर लिया। उसे गालियां देकर उन लोगों ने उससे मोबाइल छीनना चाहा। बदमाशों का युवक ने मुकाबला भी किया और उन्हें मोबाइल देने से मना कर दिया। जिसके बाद उक्त लुटेरों ने उसपर तलवार से हमला कर दिया। तलवार उसकी बाईं कलाई पर इतनी अधिक गहरी लगी कि उसकी हाथ की हड्डी कट गई। घायल का नाम विनोद है। घायल को डाक्टरों ने किया पीजीआई रैफर लहूलुहान हालत में युवक ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और मालिक को सूचित किया। जिसके बाद मालिक ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहा से उसकी हालत गंभीर देखते उसे चंडीगढ़ के PGI अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घायल का साथी जमालुद्दीन बोला-काम से वापस जा रहा था घर जानकारी देते हुए जमालुद्दीन ने बताया कि विनोद शर्मा उसके पास गाड़ी चलाता है। वीरवार की रात करीब साढ़े 10 बजे विनोद फैक्ट्री में गाड़ी खड़ी कर पैदल अपने कमरे की ओर जा रहा था। जहां फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर एक बाइक सवार तीन युवकों ने उसे घेरकर उससे मोबाइल छीनना चाहा, जिसका विरोध करने पर उक्त युवको ने विनोद शर्मा पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे उसकी बाई कलाई बुरी तरह से कट गई। जख्मी हालत में विनोद को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहीं मामले की सूचना थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस को दी गई।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *