वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज मध्य प्रदेश भोपाल ने एलएनसीटी समूह के सहयोग से मंगलवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें अग्नि के फेरे लेकर 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। कोलार स्थित एक निजी अस्पताल के ऑडिटाेरियम में विवाह की रस्में पूरी की गईं। सम्मेलन में अखिल भारत वर्षीय हैहृय कलचुरि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयनारायण चौकसे, समिति के संरक्षक पूनम जयनारायण चौकसे एवं समिति अध्यक्ष कल्पना आईडी राय उपस्थित थे। प्रचार प्रसारक सुधाकर राऊत ने बताया कि सम्मेलन में भगवान श्री सहस्त्रबाहु के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन और आरती की गई। इसके बाद बारात लगाई गई। बैंड बाजा और आतिशबाजी के साथ बारात जनमासे में पहुंची। यहां वर-वधु ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। इसके बाद मंडप की रस्में निभाई गईं। सम्मेलन में पूनम जयनारायण चौकसे की ओर से मंगल सूत्र, स्टील अलमारी, बेड बिस्तर, वर-वधू के कपड़े, सुहाग सामग्री, कुकर, ट्राली बैग सहित गृहस्थी के 121 सामान सभी 11 विवाहित जोड़ों को भेंट किए गए। ये परिणय सूत्र में बंधे अखलेश शिवहरे संग ज्योति चौकसे, अरुण जायसवाल संग ज्योति जायसवाल, रामचंद्र शिवहरे संग गोमती शिवहरे, अजय जायसवाल संग दीक्षा राय, हिमांशु चौकसे संग पूजा चौकसे, महेश कुमार राय संग माधुरी राय, संदीप जायसवाल संग सुशीला जायसवाल, कपिल राय संग नेहा वर्मा, हेमंत चौकसे संग मीनू, राकेश संग अंजलि, निकुंज शिवहरे संग शिवानी राय परिणय सूत्र में बंधे।