उत्तर छत्तीसगढ़ का सरगुजा हवाई सेवाओं से जुड़ गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में रायपुर-अंबिकापुर की फ्लाईट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रायपुर से अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को फ्लाइट मिलेगी। फिलहाल रायपुर से अंबिकापुर का शुरूआती किराया 999 रुपये रखा गया है। छत्तीसगढ़ में केन्द्र सरकार की रिजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है। रायपुर से अंबिकापुर एवं अंबिकापुर से बिलासपुर के बीच हवाई सफर का संचालन फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी करेगी। इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 19 दिसंबर से हवाई यात्रा की शुरूआत हो गई है, जो फिलहाल सप्ताह में तीन दिन चलेगी। पहली फ्लाईट में सांसद सहित 18 यात्री
रायपुर से अंबिकापुर की पहली फ्लाईट से सांसद चिंतामणि महाराज सहित 18 यात्री अंबिकापुर के लिए रवाना हुए। शुभारंभ कार्यक्रम के कारण पहली यात्रा 11.10 पर शुरू हुई। पहली फ्लाईट में ही फ्लाई बिग कंपनी के सीईओ भी दरिमा एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। पहले दिन रायपुर से अंबिकापुर फ्लाइट विलंब से रवाना हुई। दरिमा एयरपोर्ट पर अंबिकापुर-बिलासपुर फ्लाइट का सांसद चिंतामणि महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फ्लाईबिग की ऑफिशियल साइट flybig.in पर जाकर टिकट बुकिंग की जा सकती है। हालांकि अभी flybig की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू नहीं हो सकी है। हवाई सेवा को लेकर यात्रियों में उत्साह
सरगुजा से हवाई सेवा शुरू होने को लेकर यात्रियों में उत्साह दिखा। रायपुर से अंबिकापुर पहंुंची फ्लाइट अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए रवाना हुई। कई यात्रियों नेे अंबिकापुर से बिलासपुर एवं बिलासपुर से अंबिकापुर की टिकट ली थी। फ्लाइट की शुरूआती कीमत 999 रुपये होने से लोगों में उत्साह है। यात्रियों ने कहा कि यह दिन सरगुजा के लिए ऐतिहासिक है। फ्लाइट का किराया …………………… हवाई सेवा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा 19 दिसंबर से होगी शुरू: केंद्रीय विमानन मंत्री से मिले सांसद चिंतामणि, पहली फ्लाइट से अंबिकापुर आएंगे अंबिकापुर से रायपुर के लिए हवाई सेवा 19 दिसंबर से शुरू हो सकती है। सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात कर हवाई सेवा शुरू करने के संबंध में चर्चा की। केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव वी. वुअलनम से भी हवाई सेवा शुरू करने पर विस्तार से चर्चा हुई। पढ़ें पूरी खबर