ईद और रामनवमी पर्व को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में रविवार को समाहरणालय स्थित बी ब्लॉक में केंद्रीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। सदस्यों ने सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी करने की व्यवस्था के अलावा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया। वहीं साफ-सफाई, बिजली-पानी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी समिति के लोगों ने प्रशासन को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि समिति के लोगों द्वारा दिए गए सुझावों पर उचित कार्य किया जाएगा। त्योहार के दौरान लोग शांति व सौहाद्र बनाएं रखें। सोशल मीडिया पर पुलिस-प्रशासन की कड़ी नजर है। किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर उत्तेजित न हों। अफवाहों से बचें और जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए फौरन पुलिस को सूचना दें। किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर न करें। सोशल मीडिया के माध्यम से सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा, राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन और सिटी एसपी राजकुमार मेहता समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे। पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम केंद्रीय शांति समिति की बैठक में मौजूद डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। निर्भिक होकर लोग शांति व सौहाद्र के साथ त्योहार मनाएं। पुलिस अपनी ड्यूटी में पूरी तरह से मुस्तैद है। अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है। कहीं भी कोई उपद्रव करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी तय है।