रांची | इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के टैक्स रिसर्च डिपार्टमेंट और रांची चैप्टर द्वारा आयोजित सेमिनार में इनकम टैक्स बिल 2025 पर विशेष चर्चा हुई। सीएमए डॉ. संजय कुमार सिंह ने विचार साझा करते हुए सुधारों और एआई एकीकरण की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कर सुधारों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने रांची चैप्टर द्वारा अपने सदस्यों और छात्रों को अपग्रेड करने के लिए की गई पहल की सराहना की। सत्र का समापन सीएमए फाइनल के छात्रों के साथ एक पैनल चर्चा के साथ हुआ। पैनलिस्टों में सीएमए एके साओ, सीएमए संजय कुमार सिंह, सीएमए रंजीत अग्रवाल, सीएमए संजय श्रीवास्तव, सीएमए अजीत कुमार, सीएमए कृष्ण कुमार सिंह, सीएमए स्वपनाली बसु और लाइफ कोच रश्मि साहा शामिल थे। पैनलिस्टों ने उद्योग से सीएमए पेशेवरों की अपेक्षाओं पर विस्तार से चर्चा की।