विश्व यक्ष्मा दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आमजन में जागरूकता फैलाने के लिए प्रभात फेरी निकाली जाएगी। यह प्रभात फेरी सुबह 8 बजे सिविल सर्जन कार्यालय से शुरू होकर सदर अस्पताल परिसर होते हुए सर्जना चौक तक जाएगी और फिर वापस सदर अस्पताल लौटेगी। इसमें टीबी उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़े कर्मी, चिकित्सा पदाधिकारी और एएनएम भाग लेंगे। सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि इस साल विश्व यक्ष्मा दिवस की थीम “येस! वी कैन एंड टीबी : कमीट, इन्वेस्ट, डिलीवर रखा गया है। उद्देश्य टीबी उन्मूलन के लिए प्रतिबद्धता, निवेश और सही क्रियान्वयन पर जोर देना है।