बारिश से फॉल्ट, बीआईटी मोड़ के पास साढ़े छह घंटे पावर कट

रांची में लगातार हो रही बारिश के बाद बिजली की स्थिति भी चरमरा गई है। रविवार को कई इलाकों में बिजली गुल रही। इसकी वजह से उपभोक्ता परेशान रहे। बीआईटी मोड़ के पास सुबह 5 बजे से लेकर 11.39 बजे तक छह घंटे बिजली कटी रही। इस वजह से रविवार को इस इलाके के लोगों को काफी परेशानी हुई। छुट्टी का दिन होने की वजह से लोग अपने घरेलू काम भी नहीं निपटा पाए। इधर, बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 33 केवी लाइन में ब्रेक डाउन की वजह से इस इलाके में बिजली गुल थी। रविवार की सुबह कोकर सरना टोली, महावीर नगर में भी बिजली नहीं रही। जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने बताया कि लो टेंशन लाइन में खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी, जिसे दिन के 4 बजे ठीक कर दिया गया। मैकी रोड, नागा बाबा खटाल रोड में भी सुबह 4 बजे से बिजली नहीं थी। बिजली विभाग के अभियंता ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी की वजह से बिजली काटी गई थी। ट्रांसफॉर्मर ठीक होने के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य हो गई। मनीटोला फिरदौस नगर में भी 23 मार्च को दिन में दो घंटे बिजली नहीं रही।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *