छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका 26 मार्च को कोरिया जिले के दौरे पर रहेंगे। वे 25 मार्च की रात को रायपुर से रेल मार्ग द्वारा बैकुंठपुर के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। वे कलेक्टरेट सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान जिले में चल रही शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा होगी। डेका ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण भी करेंगे। साथ ही जिले में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। स्थानीय प्रशासन ने राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। उनके प्रवास के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।