देश के खेल एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया जल्द छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। उन्हें दिल्ली जाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने प्रदेश आने का न्योता दिया है। सोमवार को चिमनानी ने इस सिलसिले में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की। चिमनानी ने बताया कि इस मौके पर डॉ.मांडविया के जन्म से लेकर अब तक के जीवन-वृत्त पर लिखी स्वरचित कविता भी उन्हें भेंट की। डॉ. मांडविया ने यह भेंट स्वीकार करते हुए शीघ्र छत्तीसगढ़ प्रवास पर आने की बात कही।
डॉ मांडविया के नेतृत्व में इसी साल जनवरी में जनवरी में स्वामी विवेकानन्द की 162वीं जयंती के पर ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025’ नई दिल्ली के भारत मंडपम् में आयोजित किया गया था। डॉ. मांडविया ने पिछले लगभग एक दशक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में विभिन्न विभागों के मंत्री के तौर पर दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। फिटनेस के लिए कर रहे प्रेरित
हाल ही में खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने फिटनेस के प्रति युवाओं को जागरुक किया। लखनऊ में वो ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’कार्यक्रम में शामिल हुए। साइकल चलाकर उन्होंने कहा- ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के दौरान डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि साइकिल चलाने से न केवल स्वास्थ्य बेहतर होता है बल्कि चरित्र का निर्माण भी होता है। मांडविया ने 500 से अधिक सवारों का नेतृत्व किया, उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार के खेल और युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, प्रमुख सचिव (खेल) मनीष चौहान और सचिव (खेल) उत्तर प्रदेश सुहास यथिराज भी थे।