छत्तीसगढ़ श्री चित्रगुप्त जयंती आयोजन समिति की ओर से इस वर्ष भी 4 मई 2025 को चित्रांशोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इस वर्ष के कार्यक्रम में चित्रगुप्त पूजन, आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम, समाजिक सम्मान, पत्रिका विमोचन, नाट्य मंचन और रात्रिभोज शामिल हैं। यह आयोजन मेडिकल कॉलेज सभागार में संपन्न होगा। आयोजन समिति की बैठक संपन्न चित्रांशोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रमुख रूप से संजय श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा, राजेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, सुभाष वर्मा, विट्ठल श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, संदीप वर्मा, दिलीप वर्मा, अमित श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव, मंजुल श्रीवास्तव, अमित वर्मा, रविंद्र वर्मा, आनंद बक्षी, मिक्की श्रीवास्तव, नितिन खरे, श्वेता श्रीवास्तव, सारिका वर्मा, विनीता सक्सेना, कनक वर्मा, सीमा श्रीवास्तव, रितु श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, अनुषा श्रीवास्तव, ज्योति खरे, विवेक श्रीवास्तव, अभिषेक निगम, विनोद श्रीवास्तव, दीपेंद्र श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अल्पना वर्मा, विमल श्रीवास्तव सहित कई कायस्थजन उपस्थित रहे।