पेड़ से टकराकर सूखे नाले में गिरी तेज रफ्तार पिकअप:अंदर फंसा ड्राइवर दरवाजा खोलकर बाहर निकला, पुलिस ने जेसीबी से निकाली गाड़ी

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर पेड़ से टकराई और फिर सूखे नाले में जा गिरी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और ड्राइवर सुरक्षित बच गया। यह हादसा श्यामतराई नाका के पास हुआ। बताया जा रहा है कि पिकअप श्यामतराई से रायपुर की ओर जा रही थी और तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। टक्कर के बाद गाड़ी सीधे सूखे नाले में जा गिरी और पलट गई। पिकअप के अंदर फंस गया ड्राइवर हादसे के दौरान ड्राइवर पिकअप के अंदर फंस गया था। लेकिन उसने किसी तरह दरवाजा खोला और ऊपर से बाहर निकल आया। गनीमत रही कि ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस और जेसीबी की मदद से निकाली गई गाड़ी हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और यातायात विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सूखे नाले में उतरकर पुलिस ने पिकअप को सीधा किया और जेसीबी की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला। यातायात प्रभारी खेमराज साहू ने बताया कि पुलिस और यातायात टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पिकअप को बाहर निकाला और रास्ता क्लियर किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *