हिमाचल CM का विपक्ष पर हमला:बोले-MP रामस्वरूप की आत्महत्या की CBI जांच ठुकरा रही BJP; नेगी की मौत पर राजनीतिक रोटियां सेक रही

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सोमवार को चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत का मामला एक बार फिर गूंजा। विपक्ष ने कट मोशन के दौरान सदन में विमल नेगी की मौत की सीबीआई जांच की मांगी। इस चर्चा का सीएम सुखविंदर सुक्खू जब जवाब दे रहे थे, तो उस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक हो गई। CM सुक्खू ने कहा, विमल नेगी की पत्नी हमारी बहन की तरह है। जो भी इस मामले में दोषी होगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सीएम ने कहा कि विपक्ष सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। बीजेपी के मंडी से सांसद राम स्वरूप शर्मा की रहस्यमय परिस्थितियों में दिल्ली में मौत हो गई थी, उनकी पत्नी ने आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांगी थी। मगर बीजेपी अपने एमपी की आत्महत्या की जांच को ठुकरा रही है और विमल नेगी के घर जाकर राजनीति कर रही है। पिछले साल हमारी सरकार गिराने वाले आज खुद गिर गए: मुकेश डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, पिछले साल ये (विपक्ष) हमारी सरकार को गिरा रहे थे, आज ये खुद गिर गए हैं। उन्होंने कहा, विपक्ष बौखला गया है। उन्होंने कहा कि विमल नेगी के मामले में विपक्ष ने सीबीआई की मांग की। ईडी आपके और सीबीआई आपके हाथ में है। उन्होंने कहा, कुछ समय पहले नादौन में ईडी से रेड करवाई। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, केंद्र सरकार कुछ भी कर सकती है। ऐसे में बीजेपी राजनीतिक लाभ के लिए संवेदना प्रकट न करे। इस पर विपक्ष भड़क गया। सदन के भीतर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इसके बाद विपक्ष नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर आया। इससे पहले सदन में विपक्ष ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, प्रदेश में कानून व्यवस्था पटरी से उतर गई है। प्रदेश में गोलियां चल रही हैं। खालिस्तानी नारे लग रहे हैं। हत्याएं हो रही हैं। ऐसे में सरकार कहां है। CBI जांच हुई तो सरकार और अधिकारियों की बढ़ेगी मुश्किलें: जयराम जयराम ने कहा कि बीजेपी ने विमल नेगी की मौत की सीबीआई जांच मांगी थी, ताकि सच जनता के सामने आ सके। उन्होंने आरोप लगाया कि विमल नेगी के परिवार पर दबाव डाला जा रहा है कि सीबीआई जांच की मांग मत करिए। उन्होंने कहा कि विमल नेगी की मौत की सही जांच होती है, तो कई लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। सरकार और अधिकारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन के अंदर उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया। इसलिए विपक्ष उठकर बाहर आया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *