बिलासपुर के जिला अस्पताल में स्त्री रोग विभाग की एक महिला डॉक्टर का महिला मरीज से इलाज के नाम पर रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में महिला डॉक्टर कहती हुई सुनाई दे रही है कि 2 हजार में अबॉर्शन नहीं होता। डॉक्टर को धोखा दोगे तो नरक में जाओगे। ऑडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना चौधरी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही, डॉक्टर के एमटीपी (गर्भपात संबंधी ऑपरेशन) पर रोक लगा दी है। इस ऑडियो में मरीज और उसके परिजन 2 हजार रुपए देने और बाकी 4 हजार रुपए नहीं दे पाने की बात कह रहे हैं। इससे गुस्से में आकर डॉक्टर ने उसके साथ फोन पर दुर्व्यवहार किया। महिला के परिजन ने सिविल सर्जन से की शिकायत महिला के परिजन ने इसकी शिकायत सिविल सर्जन से की है। मामले में सिविल सर्जन ने जांच कराए जाने की बात कही है। ग्राम सेमरचुंआ निवासी जमंत्री पटेल नसबंदी करवाने के लिए जिला अस्पताल के स्त्री रोग वार्ड में भर्ती हुई। जिसके बाद बीते 19 मार्च को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वंदना चौधरी ने मरीज का ऑपरेशन किया। 6 हजार रुपए मांगने का आरोप मरीज का आरोप है कि इलाज के नाम पर डॉ. वंदना ने 6 हजार रुपए की मांग की। परिजन ने उसे 2 हजार रुपए दिए। बाकी के 4 हजार रुपए नहीं दिए जाने पर वे रोज फोन कर महिला और उनके परिजन को परेशान करने लगी। महिला ने गरीबी का हवाला देकर पैसे माफ करने की बात कही। इसी बात पर डॉक्टर ने कहा कि धोखा दोगे तो ऐसे ही गरीब रहोगे। रिश्वत के आरोप में डॉक्टर वंदना चौधरी से मांगा जवाब इधर, रिश्वत मांगने का आरोप लगने पर सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल गुप्ता ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वंदना चौधरी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उन्होंने कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की है। साथ ही, डॉक्टर चौधरी के परिवार नियोजन (टीटी) और एमटीपी (गर्भपात संबंधी ऑपरेशन) पर रोक लगा दी है। अब एमटीपी और टीटी ऑपरेशन का जिम्मा डॉक्टर रमा घोष और डॉक्टर ममता सलूजा संभालेंगी। ………………………………. रिश्वत मांगने से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… धान खरीदी में रिश्वतखोरी का VIDEO वायरल:बिलासपुर में बारदाना प्रभारी और AO ने धान क्वालिटी खराब बताकर मांगे पैसे; नोटिस जारी बिलासपुर में धान खरीदी के दौरान रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल हुआ है। ये वीडियो गतौरा धान खरीदी केंद्र का बताया जा रहा है। यहां बारदाना प्रभारी लवकुमार यादव और प्राधिकृत अधिकारी (Authorised officer) राजेंद्र राठौर घूस लेते दिखे। आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने किसान हरप्रसाद सूर्यवंशी से धान की क्वालिटी खराब होने की बात कही। साथ ही रसीद काटने के लिए किसान से 4000 रुपए की रिश्वत की मांगी। पढ़ें पूरी खबर…