बिलासपुर| राष्ट्रीय स्टेयर्स कराते प्रतियोगिता 22 व 23 मार्च को रायपुर में हुई। इसमें 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बिलासपुर के 12 खिलाड़ियों ने भी इसमें हिस्सा लिया और सभी ने मेडल जीतकर 22 से 25 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जगह पक्की कर ली । बालिका वर्ग में अंडर-12 में वैष्णवी कौशिक ने 50 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता। आरोही बोरघरे ने 30 किग्रा में कांस्य पदक हासिल किया। अंडर-14 में टिनम देशमुख ने 55 किग्रा में रजत पदक जीता। अंडर-17 में प्रिया यादव ने 45 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता।