रायपुर | सोमवार को सीजीपीएससी और सीजीएमएससी घोटाला मामले में जो सुनवाई होनी थी, वह टल गई है। अब सीजीपीएससी मामले की सुनवाई 9 अप्रैल को होगी, वहीं सीजीएमएससी मामले की सुनवाई 7 अप्रैल को होगी। दरअसल, दोनों ही कोर्ट के जजों का ट्रांसफर हो गया है। जिसके चलते अभी कोर्ट में सुनवाई नहीं हो रही है। चूंकि सीजीपीएससी मामले में जेल में बंद आरोपियों की रिमांड खत्म हो गई थी, इसलिए उनकी रेगुलर पेशी लगी हुई थी। वहीं सीजीएमएससी मामले में भी मोक्षित कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा की जेल रिमांड खत्म हो गई थी। लेकिन दोनों कोर्ट में जज नहीं होने के कारण उन्हें कोर्ट पेश न करके, सुनवाई की तारीख बढ़ाई गई है। बता दें कि सीजीपीएससी मामले में अब तक कुल 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट भी पेश कर दी है। वहीं दूसरी ओर सीजीएमएससी मामले में मोक्षित कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा जेल में बंद हैं।