रायपुर-नवा रायपुर और अभनपुर के बीच दो साल पहले नई रेल लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त एक साल पहले 60 की स्पीड में ट्रेन चलाकर ट्रायल कर चुके हैं। रेलवे आयुक्त ने भी डेढ़ साल पहले ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है। उसके बाद अफसर तीन से अधिक बार ट्रेन चलाने की तैयारी कर चुके हैं। यहां तक कि मेमू ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। तीन माह पहले बोर्ड को ट्रेन चलाने के लिए पत्र भी लिखा गया, लेकिन परिचालन अभी तक शुरु नहीं हो पाया है। 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर बिल्हा में आधा दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट शुरू करेंगे। अफसर उसी दौरान रायपुर-अभनपुर ट्रेन चलाने का शुभारंभ करवाने की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि अभी अधिकृत तौर पर ये घोषणा नहीं की गई है कि प्रधानमंत्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे अफसर अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। बुधवार को स्थिति का जायजा लेने डीआरएम अफसरों के साथ नवा रायपुर के सीबीडी स्टेशन गए थे। स्टेशन पर उन्होंने नवा रायपुर डेवलमेंट अथॉरिटी एनआरडीए के अफसरों को स्टेशन में मामूली सुधार के कुछ निर्देश दिए हैं। मेमू के चलने से 10 रुपए में यात्री रायपुर से नवा रायपुर पहुंच जाएंगे। पहले स्टेशन नहीं बना था : नवा रायपुर में यात्री ट्रेनों का परिचालन दिसंबर 2023 यानी पिछले साल ही शुरू होना था। क्योंकि मंदिर हसौद से अभनपुर तक पटरी बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। लेकिन एनआरडीए ने स्टेशन तय समय पर नहीं बनाया इस कारण ट्रेन का परिचालन नहीं हो पा रहा था। जानिए रेलवे ने ट्रेन चलाने की कब-कब बनाई योजना