मंडी में ढाबा मालिक पर हमला करने वाले दो पकड़े:मुजफ्फरनगर के रहने वाले दोनों भाई, एल्युमीनियम फिटर का काम करते थे

मंडी पुलिस ने पुलघराट में हुए गोलीकांड के मामले में दो आरोपी भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ढाबे के मालिक पर हमला किया था। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों के पकड़ने में जुटी थी। जानकारी के अनुसार दोनों मुजफ्फरनगर के सुजारू गांव के रहने वाले हैं। 20 मार्च को आरोपियों ने पुलघराट स्थित रॉयल लास किचन ढाबा के मालिक प्रदीप गुलेरिया पर हमला किया था। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। मंडी में किराए पर रहते थे दोनों पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और घटना स्थल से मिले सबूतों के आधार पर 24 मार्च को आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद अजमल (25) और उसका भाई आजम (19) शामिल हैं। जांच में सामने आया कि दोनों भाई मंडी के गांव डांगू में किराए पर रहते थे। दोनों एल्युमीनियम फिटर का काम करते थे। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। एसपी मंडी के अनुसार, पुलिस टीम की कड़ी मेहनत से मामले का जल्द खुलासा हो पाया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *