सांसद हिमाद्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की भेंट

सांसद हिमाद्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की भेंट
अनूपपुर।
शहडोल की लोकप्रिय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सौजन्य भेंट करके उन्हे धन्यवाद दिया। सांसद श्रीमती सिंह ने बतलाया कि आज उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से सप्रेम भेंट कर शहडोल के फुटबॉल खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय मीडिया में चर्चा करने हेतु आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि आपने न केवल हमारे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया, बल्कि शहडोल में सर्व-सुविधायुक्त स्टेडियम की माँग और क्षेत्र के विकास से जुड़ी अन्य आवश्यकताओं पर भी सहमति व्यक्त की। आपके इस समर्थन से हमारे युवा खिलाड़ियों और क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी। सांसद ने शहडोल लोकसभा के समस्त निवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक धन्यवाद कहा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *