छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के 48 वार्डों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया की गई। कलेक्ट्रेट के सृजन कक्ष में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल व निगम आयुक्त ब्रिजेश सिंह क्षत्रिय के साथ ही अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में लाॅटरी पद्धति से वार्डों का आरक्षण किया गया। इस प्रक्रिया से शहर के दिग्गज नेता कोई बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं हुए हैं, लेकिन कुछेक पार्षदों के वार्डों में बदलाव होने से उन्हें नए वार्ड ढूंढने पड़ सकते हैं। 48 वार्डों के आरक्षण को इस बार देखा जाए तो सामान्य के लिए 24 वार्ड, एससी के 8 वार्ड, ओबीसी के 11 वार्ड व एसटी वर्ग के लिए 5 वार्ड आरक्षित किए गए हैं। इसमें महिलाओं के लिए 16 वार्ड आरक्षित हैं। ऐसे में आने वाले समय में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में नए व पुराने चेहरे अपने किस्मत आजमाएंगे। नहीं करना पड़ेगा ज्यादा उलटफेर
भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही दिग्गज पार्षदों के लिए इस बार आरक्षण लगभग सुकून भरा साबित हुआ। वार्ड आरक्षण के बाद अब दोनों ही मुख्य पार्टी उन वार्डों के लिए प्रत्याशी के चयन पर जूट जाएगी। जहां उनके पार्षद नहीं है या फिर आरक्षण के समीकरण बदलने के बाद उन्हें नए अवसर दिख रहे हांेगे। कुल मिलाकर आरक्षण से दोनों ही पार्टियों के नेता खुश नजर आए। इस बार के आरक्षण से किसी भी पार्टी को ज्यादा उलटफेर का सामाना नहीं करना पड़ेगा।
रायगढ़ नगर निगम के सभी 48 वार्डों का आरक्षण
अनुसुचित जाति वर्ग- 8 वार्ड
वार्ड क्रमांक 4, 11, 33, 36, 38
अनुसूचित जाति वर्ग (महिला) वार्ड क्रमांक 29, 31, 37
———
सामान्य वर्ग- 24 वार्ड
वार्ड क्रमांक 7, 9, 10, 12, 13, 15, 19, 20, 21, 24, 28, 30, 32, 34, 43, 45, 48
सामान्य वर्ग (महिला) वार्ड क्रमांक 02, 06, 25, 26, 35, 40, 44
———-
अन्य पिछड़ा वर्ग- 11 वार्ड
वार्ड क्रमांक 1,16, 17, 18, 23, 27, 42
अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) वार्ड क्रमांक 08, 14, 22, 39
———-
अनुसुचित जनजाति वर्ग- 5 वार्ड
वार्ड क्रमांक 3, 5, 46
अनुसूचित जनजाति वर्ग (महिला) वार्ड क्रमांक 41, 47