लुधियाना जिले के खन्ना के समराला में पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई टल गई। पुलिस नशा तस्कर के घर को तोड़ने पहुंची थी। लेकिन आरोपी की मां और परिवार की अन्य महिलाओं की गुहार पर कार्रवाई रोक दी गई। डीएसपी तरलोचन सिंह के अनुसार, खन्ना रोड निवासी विक्रम उर्फ पवन पर नशा तस्करी के 4 और लूटपाट का एक मामला दर्ज है। पुलिस नगर कौंसिल के साथ मिलकर कार्रवाई करने पहुंची थी। मौके पर जांच में पता चला कि पूरा परिवार एक कमरे में रहता है। परिवार की महिलाएं बर्तन साफ करके अपना गुजारा करती हैं। हालांकि उनका बेटा नशा तस्करी में शामिल है। मां बोली-बेटे की गलत गतिविधि में मदद नहीं करेंगे डीएसपी ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देश हैं कि गरीबों पर अत्याचार नहीं किया जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई रोक दी गई। परिवार को कड़ी चेतावनी दी गई है। आरोपी की मां संतोष रानी ने प्रशासन को आश्वासन दिया है कि वे अपने बेटे की किसी गलत गतिविधि में मदद नहीं करेंगी।


