भास्कर न्यूज | अमृतसर नगर निगम चुनाव को लेकर नॉमिनेशन फॉर्म के लिए तीसरे दिन 85 वार्डों के लिए 22 प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर चुके हैं। इनमें 1 आवेदन बीते 10 दिसंबर को हुआ था। वहीं नॉमिनेशन के लिए प्रत्याशियों के पास अंतिम मौका वीरवार को 12 दिसंबर तक है। रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) व एडीसी डवलपमेंट रुरल दफ्तर में चुनाव ड्यूटी में लगे अफसरों-कर्मियों का हाल यह है कि कितने आजाद कैंडीडेट व राजनैतिक दलों के कैंडीडेट आवेदन कर रहे अलग-अलग डेटा मेंटेन नहीं कराया जा रहा है। ना ही छोटे दलों से पर्चा दाखिल करने वालों का कोई अलग कॉलम बनाया गया है। बता दें कि नगर निगम-नगर पंचायत व नगर कौंसिल समेत कुल 115 वार्डों में चुनाव कराए जा रहे। जिनमें कुछ 34 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। नगर पंचायत बाबा बकाला व नगर कौंसिल मजीठा से कोई नामांकन नहीं, नगर पंचायत राजासांसी से 8, रइया से 3 और अजनाला से 1 आवेदन हुआ है। वहीं चुनाव की तैयारियों का हाल यह है कि रुरल डवलपमेंट विभाग की तरफ से वोटिंग के 9 दिन पहले किस वार्ड में कितने वोटर हैं, उनकी फाइनल लिस्टें तक जारी नहीं की जा सकी हैं। हैरानी तो यह है कि आरओ से लेकर चुनाव दफ्तर में बैठै कर्मियों को यह पता नहीं कि कुछ कितने वोटर हैं। नए कितने युवा वोट जोड़े जा सके। दिखावे के तौर पर कर्मियों की ड्यूटी तो लगी रही लेकिन चुनाव से जुड़े काम भगवान भरोसे ही नजर आ रहे हैं। चूंकि किसी भी चुनाव की सबसे अहम कड़ी वोटर ही हैं, इन्हीं की लिस्ट और डिटेल फाइनल नहीं की जा सकी है। बता दें कि ईवीएम से चुनाव कराए जाने हैं। लेकिन अभी तक कलेक्शन सेंटर, स्ट्रॉग रुम तक डिसाइड नहीं किया जा सका है। संवेदनशील-अतिसंवेदनश ील बूथ डिसाइड करने का काम भी लेट है। जिस तरह से चुनाव को लेकर काम चल रहा मानो खानापूर्ति की जा रही है।