कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र में कट्टा लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गुरुवार को पकड़ा है। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक सेंटपॉल स्कूल गली फॉरेस्टर प्लेग्राउंड के पास देशी कट्टा लेकर घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम ने दोनों ओर से घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। यवुक की तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा मिला। युवक की अपराध को घटित करने की उद्देश्य से कट्टा लेकर घूम रहा था। कोतवाली टीआई ने बताया कि पकड़ा गया युवक ओम (18) पिता गोविंद सिंह आंबेडकर वार्ड सोनी का बगीचा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।